dil luuT liyaa a.njaane me.n
- Movie: Sangeeta
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses: Pran, Nigar, Shyam, Suraiyya
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल लूट लिया -२
दिल लूट लिया अंजाने में
हम आ गये उनकी आँखों के बहकाने में
दिल लूट लिया
नज़रों से नज़रें चार हुईं -२
जब देखा पहली बार उन्हें
कुछ कह न सकी पर छुप के चुपके
करने लगी मैं प्यार उन्हें
हो पर करने लगी मैं प्यार उन्हें
मालूम न था
मालूम न था दिल खो जायेगा
आँख से आँख मिलाने में
हम आ गये उनकी आँखों के बहकाने में
दिल लूट लिया
दो दिन की वो पहचान हाय -२
अब चैन नहीं आराम नहीं
दिन कट जाये पर रात न बीते
सुबह कटे तो शाम नहीं
हो सुबह कटे तो शाम नहीं
हरदम है उनका इंतज़ार -२
देर है कितनी आने में
हम आ गये उनकी आँखों के बहकाने में
दिल लूट लिया
दिल लूट लिया -२
