Browse songs by

dil lene kii rut aa_ii dil dene kii rut aa_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ आ
दिल लेने की रुत आई दिल देने की रुत आई
जोगन पे जोबन आया जोबन ने ली अंगड़ाई
दिल लेने की रुत आई ...

मुझको जो हो गया है क्या इसका नाम है
कहते हैं प्यार इसको पर ये बदनाम है
तो मुझको बदनाम कर दो पकड़ो मेरी कलाई
जोगन पे जोबन आया ...

दिल चाहे बांधूं पायल नाचूं मैं झूमके
कोई निशानी दे दो रख लूं मैं चूम के
तुम मांगो जान दे दूं दे के मैं राम दुहाई
अरे जोगन पे जोबन आया ...

डोली बारात मेहंदी ऐसा दिन आज का
ये सुन के तोड़ आई पहरा मैं लाज का
ज़ुल्फ़ों के घूंघट में तू दुल्हन बन के शरमाई
जोगन पे जोबन आया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image