dil le le dil de de aur kuchh na maa.nge diivaanaa
- Movie: Khilaadi 420
- Singer(s): Alka Yagnik, Abhijeet
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Mahima Chaudhary
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रू तू रू रू
दिल ले ले दिल दे दे और कुछ न मांगे दीवाना
मैं तेरा हो गया तू मेरी बन जाना रे हे हे हे
जा रे जा दीवाने तूने नहीं मुझको जाना
बेवजह प्यार का ना बना हां अफ़साना रे
मैं हूं अकेली सड़क पे क्यूं छेड़ता है मुझे
इसकी सज़ा क्या मिलेगी आजा बता दूं तुझे हां हां
तन्हा कुंवारी जवानी कैसे कटेगी बता
मैं जो गया तो अकेली रह जाएगी दिलरुबा
दिल मेरा लूट के यूं मुझे हां तड़पा ना रे
हे हे हे तड़पा ना रे
जानां मेरी जान-ए-जानां कहना मेरा मान ले
तेरे लिए मैं बना हूँ मुझको तू पहचान ले हां हां
पीछे मेरे पीछे आ ना पीछा मेरा छोड़ दे
हासिल न कुछ होने वाला अपना ये दिल तोड़ दे
इश्क़ के दर्द से तू अभी अन्जाना रे अन्जाना रे हे
दिल ले ले ...
