Browse songs by

dil le ke bhulaa denaa ik khel tumhaaraa hai - - Hemant

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल ले के भुला देना इक खेल तुम्हारा है
तुम को तो नहीं कुछ भी नुक़्सान हमारा है

ये झूटी तसल्ली जो बीमार को देते हो
इक डूबने वाले को तिनके का सहारा है

मैं और तुझे देखूँ ये ताब कहाँ मुझ में
ज़ालिम तेरी सूरत ने आँखों को उभारा है

फ़ैय्याज़ बस अब उनको हम उनसे ही माँगेंगे
यूँ दामन-ए-दिल उनके क़दमों पे पसारा है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image