dil le ke bhulaa denaa ik khel tumhaaraa hai - - Hemant
- Movie: non-Film
- Singer(s): Hemant Kumar
- Music Director:
- Lyricist: Faiyyaz Hashmi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल ले के भुला देना इक खेल तुम्हारा है
तुम को तो नहीं कुछ भी नुक़्सान हमारा है
ये झूटी तसल्ली जो बीमार को देते हो
इक डूबने वाले को तिनके का सहारा है
मैं और तुझे देखूँ ये ताब कहाँ मुझ में
ज़ालिम तेरी सूरत ने आँखों को उभारा है
फ़ैय्याज़ बस अब उनको हम उनसे ही माँगेंगे
यूँ दामन-ए-दिल उनके क़दमों पे पसारा है
