Browse songs by

dil lagaane me.n kuchh mazaa hii nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल लगाने में कुछ मज़ा ही नहीं -२
इस ज़माने में
इस ज़माने में जब वफ़ा ही नहीं
दिल लगाने में कुछ मज़ा ही नहीं

दिलजलों का वो हाल क्या जाने -२
जिसका दिल खुद कभी जला ही नहीं -२
इस ज़माने में
इस ज़माने में जब वफ़ा ही नहीं
दिल लगाने में कुछ मज़ा ही नहीं

क्यूँ मिटाने को आँधियाँ उठीं -२
आशियाना अभी बना ही नहीं -२
इस ज़माने में
इस ज़माने में जब वफ़ा ही नहीं
दिल लगाने में कुछ मज़ा ही नहीं

फ़स्ल-ए-गुल आई भी चली भी गई -२
ग़ुँचा-ए-आरज़ू खिला ही नहीं -२
दिल लगाने में कुछ मज़ा ही नहीं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image