dil kyo.n dha.Dakataa hai kyo.n pyaar hotaa hai
- Movie: Jaanam
- Singer(s): Anuradha Paudwal
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Faiz Anwar
- Actors/Actresses: Rahul Roy, Paresh, Pooja Bhatt, Avtar Gill, Reema Lagu, Anant Jog
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल क्यों धड़कता है क्यों प्यार होता है
सीने में दर्द क्यों बार बार होता है
दिल क्यों धड़कता है ...
दिल में अगर अपने होती न ये धड़कन
तो ज़िंदगी भर हम दोनों अजनबी रहते
ये प्यार की बातें हम जानते कैसे
हर साँस ये कहती तू पास मेरे रहती
फिर भी मुझे तेरा इंतज़ार होता है
दिल क्यों धड़कता है ...
अब तो नहीं मिलती अपनी खबर मुझको
तेरे ख्यालों में हम इस कदर खोये
पढ़कर किताबों को रातें गुज़ारीं हमने
जब से मुहब्बत की जी भर नहीं सोये
इस उम्र में सब का ये हाल होता है
क्यों प्यार होता है ...
