Browse songs by

dil kyaa chaahe kaise boluu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(दिल क्या चाहे कैसे बोलूँ
बात ये दिल की आके लबोँ पे
क्योँ रुक जाए मैं क्या जानूँ) -२
दिल क्या चाहे कैसे बोलूँ

(माँगे दिल दुआ जिसकी वो ख़ुशी तू है
मैं तो जिस्म हूँ मेरी ज़िंदगी तू है) -२
(तू मुझसे बिछड़े तो साँस मेरी थम जाए) -२
बात ये दिल की ...

(तुझको क्या पता तेरे इश्क़ में क्या है
क्या जुनूँ है ये क्या नशा क्या मज़ा है) -२
(तू देखे हँसके तो दर्द दवा बन जाए) -२
बात ये दिल की ...

(छोड़के तेरा दर यहाँ कहाँ जाऊँ
दिल की बेबसी कैसे तुझको समझाऊँ) -२
(तुझको ना देखूँ तो चैन कहीं ना आए) -२
बात ये दिल की ...

Comments/Credits:

			 % Contributor: George Thomas (georgethomas at despammed dot com)
% Transliterator: George Thomas (georgethomas at despammed dot com)
% Editor: Vinay P Jain
% Date: July 23, 2003
% Series: Tere Hamsafar Geet Hain Tere (THGHT)
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image