Browse songs by

dil ko terii tasviir se bahalaa_e hu_e hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल को हाय
दिल को तेरी तस्वीर से बहलाए हुए हैं
इस घर में हम इक चाँद को चमकाए हुए हैं

अब कौन सी दौलत है जो तक़दीर से माँगे
उल्फ़त ही बड़ी चीज़ थी जो पाए हुए हैं

जब तू है ख़्यालों में तो दुनिया से हमें क्या
दुनिया को तेरी याद में ठुकराए हुए हैं

मिटकर भी न दामन तेरा हाथों से छूटेगा
हम तेरी मोहब्बत की क़सम खाए हुए हैं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image