Browse songs by

dil ko na mere ta.Dapaa_o ab to hamaare ho jaa_o

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल को न मेरे तड़पाओ
अब तो हमारे हो जाओ -२

छोड़ो चलन नफ़रत का रस्म-ए-मोहब्बत सीखो -२
दिल को धड़क लेने दो प्यार की आदत सीखो
दिल जो किसी का चुराओ प्यार को भी अपनाओ
अब तो हमारे हो ...

प्यार की दौलत लेके लौट जो हम जाएँगे
लाख बुलाओ फिर तुम मुड़ के नहीं आएँगे
फिर वो झलक दिखलाओ आँखों से दिल में समाओ
अब तो हमारे हो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image