dil kitanaa naadaan hai dil kitanaa anjaan hai
- Movie: Dil Kitnaa Naadaan Hai
- Singer(s):
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Rahat Indori
- Actors/Actresses: Aloknath, Kiran Kumar, Raja, Rageshwari, Rima, Munika, Deven Bhojani
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल कितना नादान है दिल कितना अन्जान है
जिसने पागल किया जिसने घायल दिया
जिसने धोखा दिया जिसने ज़ख्मी किया उसपे मेहरबान है
दिल कितना नादान है ...
कोई बताए कैसे बहलाऊं ज़ख्मी दिल को
मजबूर हूँ मैं कितना समझाऊं ज़ख्मी दिल को
जिसपे मरता है ये वो तो है बेवफ़ा
ज़ख्म ऐसे दिये ना हो जिसकी दवा
मुश्किल में ये जान है
दिल कितना नादान है ...
मैं रो भी नहीं सकता क्यूं कि हँसेगी दुनिया
नाकाम चाहत पर ताने कसेगी दुनिया
कोई देखे मेरी बेबसी तो ज़रा
अश्क़ आँखों में हैं दिल है ग़म से भरा
होंठों पे मुस्कान है
दिल कितना नादान है ...
