dil kii tamannaa thii mastii me.n
- Movie: Gyaarah Hazaar Ladakiyaan
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: N Dutta
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Helen, Mala Sinha, Bharat Bhushan
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

र: दिल की तमन्ना थी मस्ती में मंज़िल से भी दूर निकलते
अपना भी कोई साथी होता, हम भी बहकते चलते-चलते
आ: होते कहीं हम और तुम, ख्वाबों की रँगीन वादी में गुम -२
र: फिर उन ख्वाबों की वादी से, उठते आँखें मलते-मलते
र: हँसती ज़मीं, गाते कदम, चलते नज़ारे, चलते जो हम -२
आ: रुकते हम तो रुक-रुक जाता, ढलता सूरज ढलते-ढलते
दिल की तमन्ना थी मस्ती में मंज़िल से भी दूर निकलते
अपना भी कोई साथी होता, हम भी बहकते चलते-चलते
साथी मिला, यूँ तो मगर, रस्ते में था चाँदी का नगर -२
चाँदी की नगरी भाई उसे हम, रह गए आँखें मलते-मलते
यादों की धूल आँखों में है, दामन की हसरत हाथों में है -२
ख्वाबों के वीराने में तन्हा, थक गया राही चलते-चलते
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Sun Oct 22, 1995 % Credits: Ashok Dhareshwar (adhareshwar@worldbank.org) % Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
