Browse songs by

dil kii mahafil sajii hai chale aa_i_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल की महफ़िल सजी है चले आइए -२
आपकी बस कमी है चले आइए
दिल की महफ़िल ...

हुस्न वालों का कोई भरोसा नहीं
क्या अप्ता आप आते भी हैं या नहीं -२
आँख दर पे लगी है चले आइए
दिल की महफ़िल ...

दिल दुखाने लगी दिल्लगी आपकी
मार डालेगी ये बेरुख़ी आपकी -२
जान पर बन गई है चले आइए
दिल की महफ़िल ...

क्या सुहाना समाँ क्या हसीं रात है
वादा कर के न आना बुरी बात है -२
अब तो हद हो चुकी है चले आइए
दिल की महफ़िल ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image