Browse songs by

dil kii duniyaa jo luTaa dii tere diiwaano.n ne

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल की दुनिया जो लुटा दी तेरे दीवानों ने
फिर से आबाद उसे कर दिया अरमानों ने

दश्त में उड़ती हैं चिंगारियाँ जुगनू बन कर
शमा को उड़ना है सिखला दिया परवानों ने

दास्ताँ सुन के चट्टानों से हैं फूटे चष्मे
पत्थरों को है रुलाया मेरे अफ़सानों ने

मेरे तलवों का लहू चूस के गुल बन बैठे
ख़ार जो राह में बिछाये थे बिया-बानों ने

Comments/Credits:

			 % Date: 22 Jan 2003
% Credits: Har Mandir Singh
% Comments: Geetanjali Series. Film Armaan / Aramaan.
%    The song is based on Raag Bhimpalas.
%    Ranjit Movietone film. Director - Kaeioudar Sharma
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image