Browse songs by

dil kii aahe.n kaun sune jo zubaa.N na kah paaye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


के : दिल की आहें कौन सुने जो ज़ुबाँ ना कह पाये
अन्जानी इन राहों में गर कोई मिल जाये
चि : दर्द उठे तेरे सीने में मेरी आँखें भर आयें
यारा तेरी यारी में हम हद से गुज़र जायें
के : ( मन करता है मार दें सब को या फिर मर जायें
मंज़िल को पाने की ख़ातिर ख़ून भी पी जायें ) -२
दिल की आहें कौन सुने जो ज़ुबाँ ना कह पाये
चि : यारा तेरी यारी में हम हद से गुज़र जायें

के : साथिया सुन ज़रा मैं तो हूँ तेरा अपना
आते हैं जाते हैं मुश्क़िलों से क्या डरना
चि : संग-संग बस तेरे संग हाथ थामे रहूँगी
रंग-रंग ख़ुशियों के रंग ज़िंदगी में भर दूँगी

के : दिल की आहें कौन सुने जो ज़ुबाँ ना कह पाये
अन्जानी इन राहों में गर कोई मिल जाये
चि : दर्द उठे तेरे सीने में मेरी आँखें भर आयें
यारा तेरी यारी में हम हद से गुज़र जायें

के : ( मन करता है मार दें सब को या फिर मर जायें
मंज़िल को पाने की ख़ातिर ख़ून भी पी जायें ) -२

Comments/Credits:

			 % Producer: Karma Entertainment, Bhairav Film, Nitin Manmohan, Sohail Maklai
% Director: Mani Shankar
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: SHFC 1/3381 Royal Stereo, Cost: Rs 50/-
% website: www.rudrakshthefilm.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image