dil ke aramaa.n aa.Nsuo.n me.n bah gae
- Movie: Nikaah
- Singer(s): Salma Agha
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Hasan Kamaal
- Actors/Actresses: Raj Babbar, Asrani, Deepak PArashar, Salma Agha
- Year/Decade: 1982, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल के अरमां आँसुओं में बह गए
हम वफ़ा करके भी तनहा रह गए
दिल के अरमां आँसुओं में बह गए
ज़िंदगी एक प्यास बनकर रह गैइ -२
प्यार के क़िस्से अधूरे रह गए
हम वफ़ा करके भी तनहा रह गए
दिल के अरमां आँसुओं में बह गए
शायद उनका आख़्हिरी हो यह सितम -२
हर सितम यह सोचकर हम सह गए
हम वफ़ा करके भी तनहा रह गए
दिल के अरमां आँसुओं में बह गए
ख़ुद को भी हमने मिटा डाला मगर
फ़ास्ले जो दरमियाँ थे रह गए
हम वफ़ा करके भी तनहा रह गए
दिल के अरमां आँसुओं में बह गए
Comments/Credits:
% Transliterator: David Windsor% Editor: Rajiv Shridhar % Date: 10/26/1996
