Browse songs by

dil kahataa hai jo chaahe.n ham vo kare.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल कहता है जो चाहें हम वो करें
दिल कहता है कहता है जो चाहें हम वो करें
हम ना कोई बात सुनें
जो चाहें राह चुनें
दुनिया से हम क्यूँ डरें
दिल हे कहता है कहता है ...

खुशियाँ हमारे लिए हमको नहीं कोई ग़म
मंज़िल जहाँ हर घड़ी चूमे हमारे कदम
रंग जमाएं हम जहाँ जाएं
मस्ती लुटाएं मौज मनाएं
आवारगी की कसम
सारा जहां रुक जाए अम्बर भी झुक जाए
झूम के हम जब भी चाहें
हे हे दिल कहता है जो ...

पाबंद रहना यहां मंजूर हमको नहीं
आज़ाद रखना हमें कहती है ये सरज़मीं
हम तो लिखेंगे ऐसी कहानी
हमसे मिसालें देगी जवानी
हमसे है कल आज कल
साज़ों की गलियों में घुट घुट के यार मेरे
जीते जी हम क्यूं मरें
दिल कहता है कहता है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image