dil kaa qaraar luT chukaa
- Movie: Lekh
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Krishan Dayal
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Motilal, Sitara, Suraiyya, Ishu Jagirdar
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिल का क़रार लुट चुका ग़म की कहानी रह गई
वो तो नज़र से दूर हैं उनकी निशानी रह गई
सूख चुके हैं अश्क़ भी आग बुझेगी किस तरह
दिल को जलाने के लिए याद पुरानी रह गई
दिल को लगा के ठेस वो आँखें चुरा के चल दिए
हँसने के दिन न रहे रोती जवानी रह गई
दिल का क़रार ...
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #52 under Geetanjali #42