dil kaa naa karanaa aitabaar ko_ii
- Movie: Halaaku
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Ajit, Pran, Meena Kumari, Veena
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : दिल का ना करना ऐतबार कोई हो
भूले से भी न करना प्यार कोई -२
दिल का ना करना ...
लाख मनाया दिल ना माना
जान के धोखे में ( आया दीवाना ) -२
र : जान के धोखे में ( आया दीवाना ) -२
ल : किसका हुआ है दिल-ए-ज़ार कोई -२
दिल का ना करना ...
क्यूँ कहते हो प्यार किया था
कह दो किसी से ( दर्द लिया था ) -२
र : कह दो किसी से ( दर्द लिया था ) -२
ल : बदले में ले गया क़रार कोई -२
दिल का ना करना ...
डूबे सितारे खोए नज़ारे
फिर न मिलेंगे ( दिल के सहारे ) -२
र : फिर न मिलेंगे ( दिल के सहारे ) -२
ल : करता रहेगा इंतज़ार कोई -२
दिल का ना करना ...
Comments/Credits:
% Credits: Ashok Dhareshwar