Browse songs by

dil jo diyaa, kahane lage aaj naa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल जो दिया, कहने लगे आज ना
मुझसे मिल के गये भोले भाले साजना
ओ मेरे साजना, साजना

डाल मिली डाल से, फूल मिला फूल से
हम भी मिल गये कहीं पे रास्ते की भूल से
कहने लगे मान जाओ एक महीना
मैं कह न सकी ना
तार मेरे दिल के उठे झनझना
मुझसे मिल के गये ...

मेरे प्रेम के कुंकुम, (और) खिलो तुम, (और) हँसो तुम
ऐसे ही मेरे बाग़ में उस रोज़ भी खिलना
जिस रोज़ हमारा हो किसी कुंज में मिलना
नैन मिले जिन से हमारे
अब उनकी याद में है जागना
मुझसे मिल के गये ...

Comments/Credits:

			 % Date: 03 Jan 2004
% Credits: Har Mandir Singh 'Hamraaz'
% Comments: Geetanjali Series
% Filmistan Limited, Bambai
% Posted to mark CR's birth and death anniversaries,
% both of which are due this fortnight.
% The bracketed word 'aur' in the first line of the
% second stanza was present in the draft of the song
% and is included in the film's booklet; but it was
% omitted in the rendition to facilitate smoother
% flow of the tune.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image