dil jalaa ke meraa muskuraate hai.n wo
- Movie: Passions (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: S M Sadik
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल जला के मेरा मुस्कुराते हैं वो
अपनी आदत के कब बाज़ आते हैं वो
पूछ लेते हैं हर राज़ मुझसे मेरा
अपनी हर बात मुझसे छुपाते हैं वो
आप ख़ुद तो बड़े बेवफ़ा हैं मगर
क़िस्से सबको वफ़ा के सुनाते हैं वो
जिसने देखा उन्हें अपने दिल से गया
तीर नज़रों के ऐसे चलाते हैं वो
