dil hii dil me.n ... meraa ka.nganaa jhaa.njhar
- Movie: Krodh/ Blast of Anger
- Singer(s): Chorus, Alka Yagnik, Abhijeet
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Rambha, Apurva Agnihotri, Sakshi Shivanand
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल ही दिल में प्यार की बातें कब तक उन्हें छुपाएगी
कर ले तू इकरार प्यार का वरना पकड़ी जाएगी
मेरा कंगना झांझर चूड़ी खन खन करती है
मेरे यार दीवानी लड़की तुझ पे मरती है
तेरा कंगना झांझर चूड़ी खन खन करती है
ये सबको पता है यार तू मुझ पे मरती है
मेरा कंगना ...
गली गली गूंज रही हैं तेरे प्यार की खबरें
चारों तरफ़ हैं चर्चे तेरे बोल कहां से गुज़रें
कभी किसी के प्यार की कलियाँ इधर उधर ना बिखरें
मैने बहुत छुपाया लेकिन कह गईं सब कुछ नज़रें
तूने प्यार किया है फिर इतना क्यूं डरती है
मेरा कंगना ...
धीरे धीरे खींच रहा है तू साँसों की डोरी
ना जाने कब तुमने कर ली मेरे दिल की चोरी
मेरे गले का हार बनेंगी बाहें गोरी गोरी
बड़े प्यार से रंग दूंगा मैं तेरी उमरिया कोरी
तू रंग दे मुझको मेरी तमन्ना करती है
मेरा कंगना ...
