Browse songs by

dil hii dil me.n ... meraa ka.nganaa jhaa.njhar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल ही दिल में प्यार की बातें कब तक उन्हें छुपाएगी
कर ले तू इकरार प्यार का वरना पकड़ी जाएगी

मेरा कंगना झांझर चूड़ी खन खन करती है
मेरे यार दीवानी लड़की तुझ पे मरती है
तेरा कंगना झांझर चूड़ी खन खन करती है
ये सबको पता है यार तू मुझ पे मरती है
मेरा कंगना ...

गली गली गूंज रही हैं तेरे प्यार की खबरें
चारों तरफ़ हैं चर्चे तेरे बोल कहां से गुज़रें
कभी किसी के प्यार की कलियाँ इधर उधर ना बिखरें
मैने बहुत छुपाया लेकिन कह गईं सब कुछ नज़रें
तूने प्यार किया है फिर इतना क्यूं डरती है
मेरा कंगना ...

धीरे धीरे खींच रहा है तू साँसों की डोरी
ना जाने कब तुमने कर ली मेरे दिल की चोरी
मेरे गले का हार बनेंगी बाहें गोरी गोरी
बड़े प्यार से रंग दूंगा मैं तेरी उमरिया कोरी
तू रंग दे मुझको मेरी तमन्ना करती है
मेरा कंगना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image