Browse songs by

dil hii bujhaa huaa ho to fasl\-e\-bahaar kyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल ही बुझा हुआ हो तो फ़स्ल-ए-बहार क्या
साक़ी नचा, शराब हँसा, अब ??? क्या

दुनिया चले चला है जब हसरतों का बोझ
साथी नहीं है, सर पे गुनाहों का बोझ क्या
दिल ही बुझा हुआ ...

बाद-ए-पना क़ुज़ून ? है नाम-ओ-निशां किसीके
जब हम नहीं रहे तो रहेगा मज़ार क्या
दिल ही बुझा हुआ ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 10/22/1995
% Credits: Snehal B. Oza 
% Editor: Rajiv Shridhar 
% Comments:
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image