Browse songs by

dil hamaaraa hu_aa hai kisii kaa ... pyaar shaayad hai naam isii kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल हमारा हुआ है किसी का
प्यार शायद है नाम इसी का
कैसा आलम है ये बेखुदी का
प्यार शायद है नाम इसी का
दिल हमारा हुआ ...

हम पराए हुए इक मुलाकात में
बात आगे बढ़ी बात ही बात में
बेखबर हो गए जब मिली ये नज़र
जान-ओ-दिल पे हुआ है ये कैसा असर
रुख बदलने लगा ज़िंदगी का
प्यार शायद है नाम इसी का
दिल हमारा हुआ ...

उनसे जब तक हमें यूं मोहब्बत न थी
इतनी दुनिया कभी खूबसूरत न थी
दिल का आना कहें दिल का जाना कहें
ऐसी दीवानगी को भला क्या कहें
रंग है हर तरफ़ आशिक़ी का
प्यार शायद है नाम इसी का
दिल हमारा हुआ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image