Browse songs by

dil diyaa daulat ko ... aa.Nkho.n ko milaa yaar se

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र: दिल दिया दौलत को ऐ इंसान तूने क्या किया
भूल बैठा प्यार को नादान तूने क्या किया


आँखों को मिला यार से
आँखों को मिला यार से पीने का मज़ा ले -२
बा: अरे मिट कर किसी दिलदार पे जीने का मज़ा ले
मिट कर किसी दिलदार पे जीने का मज़ा ले

दौलत की हवस छोड़ कहीं प्यार में सो जा
और जलवों की बरसात में हस्ती को डुबो जा
फिर
अरे फिर झूम के आं
फिर झूम के सावन के महीने का मज़ा ले -२
आहे
र: आँखों को मिला यार से पीने का मज़ा ले
बा: मिट कर किसी दिलदार पे जीने का मज़ा ले

र: आ
ग़ाफ़िल कभी पैसे के तू नज़दीक न जाना
ख़ंज़र है ये ख़ंज़र कलेजे से न लगाना

ये ज़िंदगी दो दिन की है

ये ज़िंदगी दो दिन की है जीने का मज़ा ले -२
आँखों को मिला यार से पीने का मज़ा ले
बा: मिट कर किसी दिलदार पे जीने का मज़ा ले

र: ( आ
दौलत से चला प्यास बुझाने तू जिगर की ) -२
बा: आ
बह जा कहीं मौजों में किसी मस्त नज़र की
र: आ
प्यासा है तो इस मौज से
हाँ
अरे प्यासा है तो इस मौज से पीने का मज़ा ले
प्यासा है तो इस मौज से पीने का मज़ा ले
मिट कर किसी दिलदार पे जीने का मज़ा ले
आँखों को मिला यार से पीने का मज़ा ले
आहे आँखों को मिला यार से पीने का मज़ा ले

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image