dil dil se kah rahaa hai jo tuu hai vahii mai.n huu.N
- Movie: Parchhain
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Talat Mehmood
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Noor Lucknowi
- Actors/Actresses: V Shantaram, Sandhya, Jayshree
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिल दिल से कह रहा है
जो तू है वही मैं हूँ
दोनों की इक सदा है
जो तू है वही मैं हूँ
तसवीरें देखने में जो है गुरूर लेके
रंग ले के वो खड़ा है
जो तू है वही मैं हूँ ...
साँसें मिली हुईं हैं आहें मिली हुईं हैं
इस दर्द में इक दवा है
जो तू है वही मैं हूँ ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar