Browse songs by

dil diivaanaa kahataa hai ke pyaar kar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल दीवाना कहता है के प्यार कर
जा किसी लड़की से आँखें चार कर
दिल दीवाना कहता ...

खुली ज़ुल्फ़ें बजी पायल निगाहों ने किया घायल
हे दिल दीवाना कहता ...

नशे में ज़िंदगी है रगों में भी रवानी है
बड़ी पागल दीवानी है जवानी तो जवानी है

कोई ख्वाबों में आता है कोई नींदें चुराता है
कोई चेहरा कोई जादू ख्यालों को सजाता है
हुस्न के जलवों का तू दीदार कर
अरे जा किसी लड़की से ...

कोई मजनूं कोई लैला कोई छमिया कोई छैला
कोई नहला कोई दहला जवां एहसास है पहला
कोई तो पास आएगा कोई तो दिल चुराएगा
कोई तो पलकों में रख लेगा कोई तो मुस्कुराएगा
आशिक़ी में खुद को बेकरार कर
अरे जा किसी लड़की से ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image