dil Dhuu.NDhe hai idhar ... kahe ujaalaa kahe a.ndheraa
- Movie: Soch
- Singer(s): Asha Bhonsle, KayKay
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Raveena Tandon, Sanjay Kapoor, Aditi Govitrikar, Arbaaz Khan, Danny
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिल ढूँढे है इधर कोई दे खबर यार की
ले जाए ना ये राह धुंध में कहीं प्यार की
हो कानों में ये सदा कह गई क्या कुछ सुना
मुझको ना है खबर तुझको जो कुछ है पता सनम बता
कहे उजाला कहे अंधेरा आज यहाँ कुछ होना है
धुआँ धुआँ इस तन्हाई में पाना है कुछ खोना है
क़ातिल हैं नज़रें बच के रहना
दिल ढूँढे है ...
कोई यहाँ है ख्यालों में किसी के अरमां जवां
कोई उलझे सवालों में कोई तो है बदगुमां
क्या हुआ है न जाने आँखों में छा रहा नशा
कहे उजाला कहे ...
पूछो न ये आग कैसी है शरारों से तन जले
प्यास थोड़ी बुझाने दे लगा ले आके गले
हाँ दर्द बढ़ता ही जाए साँसों में क्या ज़हर घुला
कहे उजाला कहे ...