dil dha.Dake nazar sharamaaye to samajho
- Movie: Albela
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Geeta Bali, Bhagwan
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिल धड़के नज़र शर्माये तो समझो प्यार हो गया, प्यार हो गया
रातों को नींद न आये तो समझो प्यार हो गया, प्यार हो गया
ओ अखियाँ दिन को सपने देखे पागल मनवा डोले
ओ मीठा मीठा ददर् उठे जब दिल में हौले हौले
और याद किसी की आये, जिया भर आये
तो सम्झो प्यार हो गया, प्यार हो गया ...
चुपके चुपके मन में लागे अरमानों का मेला
कोई किसी की याद में डूबा बैठा रहे अकेला
तसवीर सी इक बन जाये, नज़र न आये
तो सम्झो प्यार हो गया, प्यार हो गया ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Credits: Hrishi Dixit %\printtitle