dil dha.Dakane kii aavaaz kii Kaamoshii ke sivaa
- Movie: Trikon Ka Chauthaa Kon
- Singer(s): Bhupinder, Peenaz Masani
- Music Director: Jaidev
- Lyricist: Shahryar, Mahadevi Verma, Maya Govind
- Actors/Actresses: Swaroop Sampat, Vijayendra Ghatge, Priyadarshini
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

भु: दिल धड़कने की आवाज़ की ख़ामोशी के सिवा
कोई भी तो नहीं
पी: बेसबब हम को भी तीसरे का गुमाँ कैसे बज़्म हुआ
भु: कोई भी तो नहीं
भु: तेरी ज़ुल्फ़ों ...
पी: aalaap
भु: (तेरी ज़ुल्फ़ों की ख़ुशबू में भीगी हुई मेरी ये उँगलियाँ
ढूँढती हैं तुझे ) -२
छू रही हैं तुझे
आ न जाएँ कहीं आज पैरों तले
पी: आ न जाएँ कहीं आज पैरों तले
भु: अपनी परछाइयाँ, धीरे-धीरे चलो
पी: धीरे-धीरे चलो
भु: मुँह से कुछ मत कहो
पी: धीरे-धीरे चलो, जो भी कहना है आँखों से आँखें कहें
भु: सुर्ख़ फूलों को बोसों से मदहोश करती हुई -२
शाम की ये हवा तक रही है तुझे
तेरी पेशानी को चूमने के लिये -२
तक रही है तुझे
ओस की बूँद के
पी: hmmmm
भु: ओस की बूँद के बोझ से मेरी पलकें झुकीं, तेरी साँसें रुकीं
पी: कोई भी तो नहीं. दिल धड़कने ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha S. Roy % Date: 27 Aug 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
