dil de ke dard\-e\-muhabbat liyaa hai ... mai.nne pyaar kiyaa
- Movie: Maine Pyar Kiya
- Singer(s): Lata Mangeshkar, S P Balasubramaniam
- Music Director: Ram Laxman
- Lyricist: Asad Bhopali
- Actors/Actresses: Salman Khan, Bhagyashree
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल दे के दर्द-ए-मुहब्बत लिया है
सोच समझ के ये सौदा किया है
मैं ने प्यार किया, प्यार किया, प्यार किया है
मैं ने ...
पहले पहल जब उसे मैं ने देखा
वो बन गई मेरी क़िसमत की रेखा
खबर क्या थी ये बात इतनी बढ़ेगी
मुहब्बत में मेहनत भी करनी पड़ेगी
दिलवाले मेहनत से डरते नहीं हैं
डरते हैं वो प्यार करते नहीं हैं
मैं ने प्यार किया, प्यार किया ...
दुनिया की दौलत ठुकरा चुका हूँ
ज़ुल्फ़ों की छँव में आकर रुका हूँ
ये छँव मेरी है मेरी रहेगी
जो मैं कहूँगा वो दुनिया कहेगी
ये चाँद सूरज भी छोड़ें चमकना
मुशकिल है मेरा इरादे बदलना
मैं ने प्यार किया, प्यार किया ...
मैं तेरी, दिल तेरा, ये जान तेरी
तेरी मुहब्बत है पहचान मेरी
मैं आज कहती हूँ ये सब के आगे
इक दिन मैं कह दूँगी मैं रब के आगे
तुझको ही बिगड़ी बना पड़ेगा
बिछुड़े हुए दिल मिलाना पड़ेगा
मैं ने प्यार किया, प्यार किया ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
