dil de de dil le le ... saarii umar mai.n rahuu.N aTharaa saal kaa
- Movie: Ab Ke Baras
- Singer(s): Chorus, Sonu Nigam
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Danny, Arya Babbar, Amrita Rao
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
दिल दे दे दिल ले ले
दिल ले ले दिल दे दे
मुझे प्यार लगता है प्यारा
मैं हूँ अदाओं का मारा
किसी ने आँख चुराई
किसी ने दिल में उतारा
हसीन है समां मुहब्बतें जवां
करीब आ के कह रहीं मुझसे जवानियाँ
सारी उमर मैं रहूँ अठरा साल का
दिल दे दे ...
यू मत मरीना म म म म रे
द्यू नती नतीना न न न न रे
जानम ये उम्र तो आती है एक बार
इसमें हैं शोखियाँ इसमें होता है प्यार
रोक लूँ वक़्त को ये उमर ना ढले
ज़िंदगी भर सनम सिलसिला ये चले
मिलती रहें हसीनों से हसीं निशानियाँ
सारी उमर मैं ...
चंदा की चाँदनी रब की जादूगरी
होगी होगी कहीं सपनों की वो परी
क्या उसे है पता क्या उसे है खबर
ढूँढती है उसे हर जगह ये नज़र
कभी कहीं मिले वो तो बनें कहानियाँ
सारी उमर मैं ...