dil churaane lagii ... mai.nne dil tujhako de diyaa
- Movie: Maine Dil Tujhko Diya
- Singer(s): Sonu Nigam, Anuradha Paudwal
- Music Director: Dabbu Malik
- Lyricist: Praveen Bhardwaj
- Actors/Actresses: Sanjay Dutt, Sohail Khan, Sameera Reddy
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिल चुराने लगी जब तुम्हारी नज़र
जान जाने लगी हम हुए बेखबर
आहें भरने लगा जब ये दिल साथिया
कुछ कहो तो सनम क्या किया क्या किया
मैने दिल तुझको दे दिया
दिल चुराने लगी ...
वो इशारा तेरा कितना मासूम था
जाएगा अब ये दिल मुझको मालूम था
इस उमर ने हमें यूँ किया बेकरार
दिल को रोका मगर ना रुका हमसे यार
तुमने मिलके सनम ऐसा जादू किया
जब ये जादू चला तो सनम क्या किया
हाँ मैने दिल तुझको दे दिया
दिल चुराने लगी ...
हम जो कहते नहीं तुम वो समझा करो
और खो जाएँ हम प्यार इतना करो
तुम बढ़ाओ ज़रा प्यार से ये कदम
तुमसे कैसे कहें कितना चाहेंगे हम
इस मोहब्बत ने दोनों को तड़पा दिया
और तड़प के सनम क्या किया क्या किया
मैने दिल तुझको दे दिया
दिल चुराने लगी ...