dil chiiz kyaa hai aap merii jaan liijiye
- Movie: Umrao Jaan
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Shahryar
- Actors/Actresses: Rekha, Raj Babbar, Naseeruddin Shah, Farooq Sheikh
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल चीज़ क्या है, आप मेरी जान लीजिये
बस एक बार मेरा कहा, मान लीजिये
इस अंजुमन में आपको आना है बार बार
दीवार-ओ-दर को गौर से पहचान लीजिये
माना के दोस्तों को नहीं दोस्ती का नाज़
लेकिन ये क्या के गैर का अहसान लीजिये
कहिये तो आसमान को ज़मीन पर उतार लाएं
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिये
Comments/Credits:
% Credits: rec.music.indian.misc % Ahto Jarve (jarve@cs.miu.edu)
