dil chhiin ke jaataa hai o mast nazar waale
- Movie: Alibaaba
- Singer(s): Surendra, Waheedan Bai
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Dr Safdar 'Aah'
- Actors/Actresses: Surendra, Sardar Akhtar, Ghulam Mohammad, Waheedan Bai
- Year/Decade: 1940, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सु : दिल छीन के जाता है -२
( ओ मस्त नज़र वाले
क्यूँ आँख चुराता है ) -२
दिल छीन के जाता है -२
ओ मस्त नज़र वाले
क्यूँ आँख चुराता है
दिल छीन के जाता है
व : शरशार-ए-जवानी हूँ -२
( मैं हाथ नहीं लगती
बहता हुआ पानी हूँ ) -२
मैं हाथ नहीं लगती
सु : ( परवाना मैं तेरा हूँ
ऐ नाज़-ओ-अदा वाली ) -२
( दीवाना मैं तेरा हूँ
ऐ नाज़-ओ-अदा वाली ) -२
परवाना मैं तेरा हूँ
ऐ नाज़-ओ-अदा वाली
परवाना मैं तेरा हूँ
व : तू हो कोई दीवाना
हो ओ
तू हो कोई दीवाना
कब शमा ये कहती है
( कब शमा ये कहती है
चाहे मुझे परवाना ) -२
कब शमा ये कहती है
सु : अब ज़ुल्म न कर दिलबर
( अब ज़ुल्म न कर दिलबर
काश मैं मर जाऊँ ) -२
बस नाम तेरा ले कर
काश मैं मर जाऊँ
बस नाम तेरा ले कर
