dil aisaa kisii ne meraa to.Daa
- Movie: Amanush
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Shyamal Mitra
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Uttam Kumar
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

(दिल ऐसा किसीने मेरा तोड़ा
बर्बादी की तरफ़ ऐसा मोड़ा) -२
एक भले मानुश को
अमानुश बनाके छोड़ा
दिल ऐसा किसीने मेरा तोड़ा
बर्बादी की तरफ़ ऐसा मोड़ा
(साग़र कितना मेरे पास है
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है) -२
है प्यास बड़ी जीवन थोड़ा
अमानुश बनाके छोड़ा...
(कहते हैं ये दुनिया के रास्ते
कोई मंज़िल नहीं तेरे वास्ते) -२
नाकामियों से नाता मेरा जोड़ा
अमानुश बनाके छोड़ा...
डूबा सूरज फिर से निकले
रहता नहीं है अंधेरा
मेरा सूरज ऐसा रूठा
देखा न मैंने सवेरा
उजालों ने साथ मेरा छोड़ा
अमानुश बनाके छोड़ा
दिल ऐसा किसीने मेरा तोड़ा...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Thu Jul 27 1995 % Credits: Rizwan Syed (rizwan@earth.sparco.com) % Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Editor: % Comments:
