diiwaanaa banaanaa hai to diiwaanaa banaa de
- Movie: Golden Moments Begum Akhtar (Non-Film)
- Singer(s): Begum Akhtar
- Music Director: Begum Akhtar
- Lyricist: Behzad Lucknowi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दीवाना बनाना है तो दीवाना बना दे
वरना कहीं तक़दीर तमाशा न बना दे
ऐ देखने वालो मुझे हँस-हँस के न देखो
तुमको भी मोहब्बत कहीं मुझसा न बना दे
मैं ढूँढ रहा हूँ मेरी वो शमा कहाँ है
जो बज़्म की हर चीज़ को परवाना बना दे
आख़िर कोई सूरत भी तो हो ख़ाना-ए-दिल की
काबा नहीं बनता है तो बुतख़ाना बना दे
'बेह्ज़द' हर एक गाम पे एक सजदा-ए-मस्ती
हर ज़र्रे को संग-ए-दर-ए-जानाना बना दे
Comments/Credits:
% Credits: Abhay Phadnis, U V Ravindra