diiwaalii kii raat piyaa ghar aane waale hai.n
- Movie: Amar Kahani
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Suraiyya, Jairaj, Mehra, Ranjana
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( दीवाली की रात पिया घर आने वाले हैं
सजन घर आने वाले हैं
बलम घर आने वाले हैं ) -२
( झूम-झूम कर दिये की बाती
मेरे दिल को करे इशारा ) -२
( जान गई मैं आने वाला
है तेरा साजन प्यारा ) -२
दीवाली की रात पिया घर आने वाले हैं
सजन घर आने वाले हैं
बलम घर आने वाले हैं
( जिन गलियों से आये बलमवा
उन गलियों में नैन बिछाऊँ
( क़दम-क़दम पर आशाओं के
दीप जलाती जाऊँ ) -२
दीवाली की रात पिया घर आने वाले हैं
सजन घर आने वाले हैं
बलम घर आने वाले हैं
( आज रात आँखों-आँखों में
कह दूँगी सब दिल की बातें ) -२
( रोज़-रोज़ कब आती हैं ये
मदुर मिलन की रातें ) -२
( दीवाली की रात पिया घर आने वाले हैं
सजन घर आने वाले हैं
बलम घर आने वाले हैं ) -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)