Browse songs by

diivaaro.n pe likhaa hai ... o sajanaa teraa naam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दीवारों पे लिखा है मीनारों पे लिखा है
इस शहर की हर गलियों पे चौराहों पे लिखा है
ओ सजना तेरा नाम
दीवारों पे लिखा है ...

बीते हर दिन तेरे प्यार में तेरे पहलू में हर शाम हो
दीवानों की तरह मैं हर जगह बस तेरा नाम लिखने लगा
हवाओं पे लिखा है फ़िज़ाओं पे लिखा है
लिख है धड़कनों पे निगाहों पे लिखा है
तेरा नाम सजना तेरा नाम

साथ छोड़ेंगे न हम कभी छू के खाते हैं तुमको क़सम
भूल जाएं न वादा किसी हाल में चाहे ढाये ज़माना सितम
मेरी पायल पे लिखा है मेरे आंचल पे लिखा है
इन्हीं गहरी गहरी आँखों के काजल पे लिखा है
तेरा नाम सजना तेरा नाम
दीवारों पे लिखा है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image