diivaaro.n pe likhaa hai ... o sajanaa teraa naam
- Movie: Junoon
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Vipin Sachdeva
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Rahul, Rakesh Bedi, Avinash Wadhwan, Avtar Gill, Pooja, Mushtaq Khan
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दीवारों पे लिखा है मीनारों पे लिखा है
इस शहर की हर गलियों पे चौराहों पे लिखा है
ओ सजना तेरा नाम
दीवारों पे लिखा है ...
बीते हर दिन तेरे प्यार में तेरे पहलू में हर शाम हो
दीवानों की तरह मैं हर जगह बस तेरा नाम लिखने लगा
हवाओं पे लिखा है फ़िज़ाओं पे लिखा है
लिख है धड़कनों पे निगाहों पे लिखा है
तेरा नाम सजना तेरा नाम
साथ छोड़ेंगे न हम कभी छू के खाते हैं तुमको क़सम
भूल जाएं न वादा किसी हाल में चाहे ढाये ज़माना सितम
मेरी पायल पे लिखा है मेरे आंचल पे लिखा है
इन्हीं गहरी गहरी आँखों के काजल पे लिखा है
तेरा नाम सजना तेरा नाम
दीवारों पे लिखा है ...
