diivaane kaa naam to puuchho
- Movie: An Evening In Paris
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Sharmila Tagore
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दीवाने का नाम तो पूउछो
प्यार से देखो, काम तो पूछो
अरे चाहे फिर न मिलना, चाहे फिर न मिलना
गुस्सा छोड़ो, बात तो मानो
इस बन्दे को अपना जानो
दूर से धोखा हो सकता था
पास हूँ मैं अब तो पहचानो
दीवाने का नाम तो पूछो ...
हट गया आखिर भरम का साया
अब समझा मैं अब याद आया
ख़्वाब में तुमको, अक़्सर देखा
आज मुदस्सिम सामने आया
दीवान का नाम तो पूछो ...
ये पैरिस की शाम सुहानी
प्यार की नगरी, रूप की रानी
छिड़ के रहेगा कोई अफ़साना
बन के रहेगी कोई कहानी
दीवाने का नाम तो पूछो ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar