diivaanaa teraa haay kasam yahii khaay
- Movie: Koi Mere Dil Se Poochhe
- Singer(s): Udit Narayan
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Ibrahim Ashq
- Actors/Actresses: Anupam Kher, Aftab Shivdasani, Sanjay Kapoor, Jaya Bhaduri, Esha Deol
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दीवाना तेरा हाय कसम यही खाय
तेरे कदमों में झूमती बहार बिछा दूंगा
जो तू मिल जाए गज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में खुशियों के मेले लगा दूंगा
ओ हसीना साथ जीना दोस्ती का हाथ दे दे
ओ हसीना दिल जो छीना दोस्ती का हाथ ले ले
दीवाना तेरा हाय ...
आसमानों पे यही है लिखा
नाम तेरा ही है मुझसे जुड़ा
तू तो पढ़ कर के भी अंजान है
ये सताने की ही पहचान है
ज़िद यही है तू मेरी है
आरज़ू ये आखरी है
है बड़ा मुश्किल मेरी जां तुमको समझाना
आप इस दिल को दुखाते हैं क्यूँ
दूर यूं कतरा के जाते हैं क्यूँ
कुछ कमी हममें जो हो तो बता दे
हम तो खुद को भी बदल के दिखा दें
बात जो भी आपकी है सर झुकाके मान ली है
प्यार इतना करने वाला पाएंगे कहां
दीवाना तेरा हाय ...