Browse songs by

diivaanaa teraa haay kasam yahii khaay

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दीवाना तेरा हाय कसम यही खाय
तेरे कदमों में झूमती बहार बिछा दूंगा
जो तू मिल जाए गज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में खुशियों के मेले लगा दूंगा
ओ हसीना साथ जीना दोस्ती का हाथ दे दे
ओ हसीना दिल जो छीना दोस्ती का हाथ ले ले
दीवाना तेरा हाय ...

आसमानों पे यही है लिखा
नाम तेरा ही है मुझसे जुड़ा
तू तो पढ़ कर के भी अंजान है
ये सताने की ही पहचान है
ज़िद यही है तू मेरी है
आरज़ू ये आखरी है
है बड़ा मुश्किल मेरी जां तुमको समझाना

आप इस दिल को दुखाते हैं क्यूँ
दूर यूं कतरा के जाते हैं क्यूँ
कुछ कमी हममें जो हो तो बता दे
हम तो खुद को भी बदल के दिखा दें
बात जो भी आपकी है सर झुकाके मान ली है
प्यार इतना करने वाला पाएंगे कहां
दीवाना तेरा हाय ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image