diivaanaa mai.n na thaa diivaanaa ban gayaa
- Movie: Indian
- Singer(s): Chorus, Alka Yagnik, Shaan
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Shilpa Shetty
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दीवाना मैं न था दीवाना बन गया
कब कैसे और क्या अफ़साना बन गया
न तुझे है खबर ना मुझे है मगर
जाने कब दिल से दिल मिल गया
दीवानी मैं हो गई
दीवाना मैं हो गया
दीवाना तू न था दीवाना बन गया
कब कैसे और ...
जादू निगाहों का तेरी मुझपे असर कर गया है
दिल दीवाना तुम्हारा वादा कोई कर गया है
मैने माना मेरी जां मैने माना दिल जो बोला वही कर दिया
दीवानी मैं हो गई
दीवाना मैं हो गया
दीवाना मैं न था ...
धड़कनें सुन रही हैं धड़कनों की ज़ुबां को
ऐसा हसीं हो नज़ारा तो कैसे न अरमां जवां हों
तेरे बिन एक पल नहीं जीना मैने ये फ़ैसला कर लिया
दीवानी मैं हो गई
दीवाना मैं हो गया
दीवाना मैं न था ...
