diivaanaa kah ke aaj mujhe phir pukaari_e
- Movie: Mulzim
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Johnny Walker, Shakeela, Pradeep Kumar, N A Ansari, Nasreen
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दीवाना कह के आज मुझे फिर पुकारिए
हाज़िर हूँ कोई तीर-ए-नज़र दिल पे मारिए
दीवाना कह के ...
लग जाए आपको ना किसी की नज़र कहीं -२
घर जा के अपने हुस्न का सदका उतारिए
हाज़िर हूँ कोई ...
ज़ुल्फ़ें सँवारने से बनेगी न कोई बात -२
उठिए किसी गरीब की क़िस्मत सँवारिए
हाज़िर हूँ कोई ...
इक बार कर ही दीजिए इस दिल का फ़ैसला -२
रह-रह के यूँ निगाह का ख़ंज़र ना मारिए
हाज़िर हूँ कोई ...