diivaanaa hu_aa mai.n diivaanaa merii jaa.n
- Movie: Ajay
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Suresh Oberoi, Reena Roy, Mohnish, Sunny, Karisma Kapoor, Farida Jalal
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दीवाना हुआ मैं दीवाना मेरी जां तेरे इश्क़ में
है ठोकर जहां को लगाना मेरी जां तेरे इश्क़ में
मैं पागल हुई दीवानी हुई तेरी दिलरुबा तेरी रानी हुई
मेरा बस मेरा है अजय
दीवाना हुआ मैं ...
तूफ़ान दीवानगी का रोके कभी न रुके
सच्ची मुहब्बत के आगे सारा ज़माना झुके
अब ये मेरी ज़िंदगानी है तेरी चाहत के नाम
चाहूंगी तुझको हमेशा चाहे सुबह हो या शाम
है कदमों में दिल को झुकाना मेरी जां तेरे इश्क़ में
मैं पागल हुई ...
दुनिया की सारी हदों से आगे गुज़र जाना है
जीना है बाहों में तेरी बाहों में तेरी मरना है
कैसे तुझे मैं बताऊं कैसा है दीवानापन
तेरी वफ़ाओं का जादू छाने लगा जान-ए-मन
लबों को लबों तक है लाना मेरी जां तेरे इश्क़ में
मुझको है सब कुछ लुटाना मेरी जां तेरे इश्क़ में
तू पागल हुई दीवानी हुई
दीवानी हुई मैं दीवानी