diivaanaa hai dekho bekaraar vo
- Movie: Kabhi Khushi Kabhi Gham
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam, Kareena Kapoor
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Amitabh Bachchan, Hritik Roshan, Jaya Bhaduri, Kareena Kapoor, Shah Rukh Khan, Kajol
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
कौन है ये जिस ने दुबारा मुड़ कर मुझे नहीं देखा
who is he
oh my gosh
दीवाना है देखो बेकरार वो ओ
सम्भालो सम्भालो ना प्यार हो ओ
अपना बना के देखो दिल ना चुरा ले वो
ऐसा क्यूँ लगे है बोलो ना
झूम चिकी चिकी झूम तुम बोलो है कौन वो कौन जो
बार बार ये दिल खोता है देख के उस को
We cool like that. We hip like that
Who likes that, we will like that
hey we are like that
Whatever
पहली बार देखा है ऐसा
अजनबी ना अजनबी के जैसा
दुनिया में दोस्तों की वैसे कमी नहीं यार
होता है फिर भी ना जाने क्यूँ दिल बेकरार
हाय रे हाय क्या हुआ न जाने क्यूँ
जाने क्यूँ धड़के है दिल बार बार
बेगाना है देखो थोड़ा यार वो वो
हाँ सम्भालो सम्भालो ...
Attitudeहाँ
What does he think of himself
just go tell him who I am
हूँ आँखों में डूब जाने को हम बेकरार बैठे हैं
इक पल में सब लुटाने को उस पे भी यार बैठे हैं
बरसों से एक चेहरा दिल में रहता है जो यार
शायद कहीं उस को है हमारा इन्तज़ार
हाय रे हाय क्या कहें जब देखे वो बोलो तो
भर के आँखों में प्यार
दीवानी है देखो बेकरार वो वो
सम्भालो सम्भालो ना प्यार हो ओ
अपना बना के बोलो बोलो बोलो
झूम चिकी चिकी तुम क्या जानों मेरे हाल को
बार बार ये दिल खोता है देख के उस को
Come on Come on Come on
Come tell us, tell us who you are who are you
Come tell us, tell us who you are who are you
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)