diivaanaa dil hai meraa ... mai.n teraa diivaanaa
- Movie: Kitne Door Kitne Paas
- Singer(s): Sunidhi Chauhan, Sonu Nigam
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Abbas
- Actors/Actresses: Amrita Arora, Fardeen Khan
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दीवाना दिल है मेरा दीवाना दिल है तेरा
दीवानेपन में छुपा दीवानगी का मज़ा
दिल मेरा तुझको ही जाने दिल तेरा मुझको ही जाने
जो दिल से प्यार करते हैं कहलाते हैं दीवाने
मैं तेरा दीवाना तू मेरी दीवानी
तू मेरा दीवाना मैं तेरी दीवानी
दीवाना दिल है ...
नींद में जब तू आए आँखों में जब समाए
दिल ये मांगे दुआएं ख्वाब ना टूट जाएं
तुझको ख्वाबों की यारा क्या है अब ज़रूरत
जो ख्वाब देखा था तूने वो बन गया है हकीकत
मैं तेरा दीवाना ...
मेरी धड़कन से तेरा एक अजीब रिश्ता है
तू याद जब भी करता है दिल ज़ोर से धड़कता है
मैं दिल हूँ तुम मेरी धड़कन दिल मेरा मुझसे कहता है
जो चोट लगती है तुझको तो दर्द मुझको होता है
मैं तेरा दीवाना ...
