diivaanaa dil Dhuu.nDhe maashuuq ik aisii
- Movie: Maashooq
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Shyam Surinder
- Lyricist: Gauhar Kanpuri
- Actors/Actresses: Pran, Tabu, Ayesha Jhulka, Kiran Kumar, Raza Murad, Beena, Ayub Khan
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दीवाना दिल ढूंढे माशूक़ इक ऐसी -२
ज़िन्दगी की तरह ख़ूबसूरत हो जो और मासूम हो प्यार के जैसी -२
दीवाना दिल ढूंढे ...
फूलों की ख़ुश्बू फ़िज़ाओं में बिखरे करती हो जब जब वो बातें
रातें चमकती हैं जो चाँदनी की ऐसे चमकती हों आँखें
कभी भी किसी ने न देखी सुनी हो हसीं मेरी महबूब हो ऐसी
दीवाना दिल ढूंढे ...
हुस्न के टुकड़े चुरा के नज़र से तस्वीर उसकी बनाई
सारे जहाँ के हसीनों की रौनक एक ही तन में सजाई
वो बनके हक़ीक़त नज़र आएगी कब ख़्यालों ख़्वाबों हो जैसी
दीवाना दिल ढूंढे ...