dig dig ... hasiino.n kii savaarii hai ... rik{}shaa hamaarii
- Movie: Love In Simla
- Singer(s): Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur
- Music Director: Iqbal Qureshi
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Sadhana, Joy Mukherjee, Kishor Sahu, Shobhna Samarth, Azra
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : दिग दिग दिग दिग दिग दिग हे
दिग दिग दिग दिग
हसीनों की सवारी है हसीनों की सवारी
बड़ी तक़दीर वाली रिक्शा हमारी है ये रिक्शा हमारी है
हसीनों की सवारी है ...
आ : ओय रुक के ओय थम के ओय रुक के ओय तू चल रिक्शा वाले
कि उड़-उड़ जाएं मेरे गेसू काले-काले
र : सुरतिया तो है ही अदा भी प्यारी-प्यारी है अदा भी प्यारी-प्यारी
हसीनों की सवारी है ...
( ओ बैठी रह तू बैठी रह ) -२ न हिल-डुल लैला
कमाना है किराया तुझसे पहला-पहला किराया पहला-पहला
जान-ए-मन सुन ले ये रिक्शा तुम्हारी है
हसीनों की सवारी है ...
आ : ( ओय मुड़ जा ओय मुड़ जा ) -२ न ज़िद कर रांझा
किराया दूँगी आधा कि तेरा मेरा साँझा -२
र : ओय जाण देओ हीर जी ये जान भी तुम्हारी है ये जान भी तुम्हारी
हसीनों की सवारी है ...
Comments/Credits:
% Comments: First film of Iqbal Qureshi, Joy Mukherji and Sadhana