Browse songs by

Dhuu.N.Dhe jashodaa chahuu or

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ढूँढ़े जशोदा चहू ओर, छुप गये नंद किशोर -२
मैया बोले आ रे, अब न सता रे चितचोर
कन्हैया, ढूँढ़े जशोदा चहू ओर

बोली गुजरिया बात कहूँ मैं क्या उस नटखट की
भागा किसी की लेके गगरिया तोड़ी किसी की मटकी
बोला माना मैं चोर इतन मचाती रही शोर
कन्हैया, ढूँढ़े जशोदा चहू ओर ...

कान्हा कहत है सगरा बिरज ये मेरा हुआ बैरी
तु भी मुझपर दोष लगाए कैसी तू माँ है मेरी
मुझको अब तो तु भी कहती है माखन चोर
कन्हैया, ढूँढ़े जशोदा चहू ओर

Comments/Credits:

			 % Date: 23 May 2003
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image