Dhuu.nDh rahe hai.n mere li_e la.Dakaa ... ye sun ke vo nii.nd se jaag gayaa
- Movie: Aazmaaish
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Dharmendra, Prem Chopra, Mohnish, Anjali Jathar, Rohit Kumar
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ढूंढ रहे हैं मेरे लिए लड़का मेरे घर वाले
अरे कितने लड़के देखे लम्बे गोरे ठिगने काले
एक लड़के ने पूछा क्या कुछ नाचना गाना आता है
मैने कहा आता है क्या तुझे तबला बजाना आता है
भई वाह क्या कहने क्या जवाब मारा है
ये सुन के वो नींद से जाग गया मैदान छोड़ के भाग गया
कुछ मत पूछो तौबा है बस इन लड़कों की मांगों से
उड़ते हैं ये पंख लगा कर चलते नहीं ये टांगों से
एक लड़के ने कहा मुझे ये मेरा घर बार सम्भालेगी
मैने कहा न मेरे बच्चे तेरी अम्मा पालेगी
ये सुन के वो नींद से ...
फिर इक लड़का आया जिसका क़द मुझसे भी छोटा था
दरवाज़े के बीच फंस गया तौबा कितना मोटा था
उस मोटे ने पूछा तुझे घोड़े की सवारी आती है
मैने कहा आती है पर तू घोड़ा है कि हाथी है
ये सुन के वो नींद से ...
रंगमहल में सोती थी मैं यौवन की रंगरलियों में
दूर से इक दिन इक परदेसी आया मेरी गलियों में
उस ज़ुल्मी ने इतना कहकर मेरी ज़िद को तोड़ दिया
ना कर हाँ कर तेरी मर्ज़ी तेरे लिए जग छोड़ दिया
ये सुन कर मैं नींद से जाग गई मैं साथ पिया के भाग गई