dhuaa.N uThaa hai kahii.n aaG jal rahii hogii
- Movie: Leela
- Singer(s): Jagjit Singh
- Music Director: Jagjit Singh
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Vinod Khanna, Dimple Kapadia
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

धुआँ उठा है कहीं आग जल रही होगी
असीर-ए-रोशनी बाहर निकल रही होगी
ये चारों ओर से आते हुए कैइ दस्ते
जब एक दूसरे के जिस्म आके छूते हैं
कोई तो हाथ मिलाकर निकल गया होगा
किसी की मोड़ पे मंज़िल बदल गैइ होगी
हरेक रोज़ नया आसमान खुलता है
ख़्हबर नहीं है कि कल दिन का रंग क्या होगा
पलक से पानी गिरा है तो उस्को गिरने दो
कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी
Comments/Credits:
% Contributor: Vinay P Jain % Transliterator: Vinay P Jain % Date: 10 Jun 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
